Ad Code


कौशल विकास केंद्र सिमरी में कबड्डी व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत- simri-kaushal



बक्सर । गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर सिमरी प्रखंड के भान भैरौली पट्टी स्थित कौशल विकास केंद्र में छात्रों के बीच कबड्डी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जून 2024 बैच के लड़कों की टीम ने कबड्डी चैंपियनशिप में जीत हासिल की। रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि, सोनी, मोनी, और कुमकुम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर केंद्र के समन्वयक, धनंजय कुमार, ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें कौशल विकास योजना (KYP) कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित यह योजना युवाओं को कंप्यूटर, संचार, और सॉफ्ट स्किल्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करती है। धनंजय कुमार ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने दोस्तों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 



इस कार्यक्रम में गणेश कुमार, अर्जुन कुमार, पिंकी कुमारी, अनिल कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन ने छात्रों के रचनात्मक और खेल कौशल को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu