बक्सर । उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नगर अध्यक्षा कंचन देवी के द्वारा शहर के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों के लिए दातुन, चाय और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए दूध की व्यवस्था निशुल्क की गई थी।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेत्री कंचन देवी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घाट पर टेंट लगाकर अहले सुबह लगभग 4 बजे से ही दूध और आम का दातुन वितरण किया जाने लगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सेवा शिविर के माध्यम घाट पर पहुँचने वाले जिला के विभिन्न गावों और शहर के छठ व्रतियों को दूध और दातुन उपलब्ध करवाया जा रहा था। जिसके बाद निर्वाध चाय का वितरण किया गया। महिला नेत्री कंचन देवी ने बताया की हर वर्ष हमारी टीम द्वारा व्रतियों की सेवा के उद्देश्य से यह कार्य किया जाता है और आगे भी किया जायेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments