Ad Code


लगातार 14वें साल साबित खिदमत फाउंडेशन व मानवाधिकार संगठन ने छठ घाट पर लगाया सहायता सेवा शिविर- buxar-bihar




बक्सर । साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय इकाई ने संयुक्त रूप से छठ व्रत में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर नगर के नाथ घाट पर लगातार 14 वें वर्ष आयोजित किया।


मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त दवा, ड्रेसिंग मेडिकल किट, पानी, दूध आदि छठ व्रतियों को दिया गया। साथ ही प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम के पिता जनसुराज के नेता साबित रोहतस्वी ने कहा कि नगर परिषद और प्रशासन सहित रेड क्रॉस बक्सर साबित खिदमत फाउंडेशन मानवाधिकार एवं सभी संगठनो को धन्यवाद की इस महान पर्व पर उन्होंने ऐसी व्यवस्था रखी। मौके पर डॉक्टर खालिद रजा डेंटल भी मौजूद थे।


साबित रोहतासवी ने जिला प्रशासन को बधाई दी। वही डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सहित साबित खिदमत फाउंडेशन अच्छा कार्य कर रही है उनको साधुवाद। मौके पर अधिवक्ता हामिद रजा, डीएसपी बक्सर धीरज कुमार, श्रवण तिवारी रेड क्रॉस सचिव, नसीम, नासिर, इम्तियाज अंसारी, रौशन, दीपक, डॉक्टर उज्जवल, डॉक्टर संस्कृत सहित अनेकों बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu