बक्सर । डुमरांव के ग्रामीण कार्य विभाग में मंगलवार को अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी रामनाथ दुबे को सम्मानित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रेमचंद्र चक्रवर्ती व संचालन कर्मचारी संघ के महासचिव लवकुश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विभागीय कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने विदाई सह सम्मान समारोह में कर्मी को अंग वस्त्र व बुके के साथ धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्त श्री दुबे की विदाई समारोह के दौरान आंखें नम हो गयी और उन्होंने अधिकारी व कर्मियों के साथ बिताये पल को याद किया। मौके पर ई. गुड्डू साह, ई. दामिनी, शैलेंद्र कुमार, जयप्रकाश, चंदन कुमार, प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी संजय कुमार, राजेंद्र सिंह, आशा सिन्हा, मन लाल, अजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चंचल, नीरज कुमार, साकेत, प्रेमराज, आदित्य, ज्योति प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments