बक्सर । अभाविप द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया. जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक पांडेय और संचालन राहुल कुमार ने किया. अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि अभाविप द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाता है.
जिसमें देश के कोने कोने से प्रतिनिधी शामिल होते है. जिसमें बक्सर के भी प्रतिनिधी भाग लेंगे. वहीं जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि अभाविप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में हम सभी को कुछ-न-कुछ सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से मार्गदर्शन प्राप्त होता है. इसलिए ही अधिवेशन का आयोजन किया जाता है.
वही नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने से नेतृत्व भावना का विकास होता है और लीडरशिप के गुणों का विकास होता है. इसीलिए प्रत्येक साल राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाता है. धन्यवाद ज्ञापन संजित यादव ने किया. सत्यम कुमार, शशिकांत कुमार, मनीष वर्मा, नीतीश कुमार, ज्योति प्रकाश पाठक, हंसराज पांडेय शामिल रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments