- चुनाव के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग से गाइडलाइन लेने का निर्णय
- प्रेस क्लब भवन हस्तांतरण के लिए पांच सदस्यीय टीम डीएम को सौंपेगी ज्ञापन
बक्सर । बक्सर प्रेस क्लब की बैठक रविवार को दोपहर 12:30 बजे स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और चुनाव कराने के तरीके पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि पत्रकारों की एक टीम सूचना जनसंपर्क विभाग से चुनाव के संदर्भ में गाइडलाइन प्राप्त करेगी। इसके बाद मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उस पर आपत्ति और निराकरण की प्रक्रिया होगी। अंततः, अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन और मतदान के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उस पर आपत्ति और निराकरण की प्रक्रिया होगी। अंततः, अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन और मतदान के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मुद्दे
1. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक समिति का गठन किया जाए।
2. संगठन की आधारशिला तैयार की जाए और नियमित बैठकें हों।
3. पत्रकारों की एकजुटता बनी रहे और नियमित कार्यक्रम आयोजित हों।
4. संगठन को प्रभावी बनाया जाए।
5. सभी पत्रकार एक ही संगठन के बैनर तले रहें।
6. पत्रकारों को अपनी गरिमा का ख्याल रखना होगा।
7. पत्रकारों को एक-दूसरे का सम्मान देना चाहिए।
8. पत्रकारों के हितार्थ कोष बनाया जाए ताकि आवश्यकता के समय उपयोग हो सके।
9. पत्रकार नगर कॉलोनी बसाने पर भी चर्चा की गई।
10. प्रेस क्लब भवन हस्तांतरण के लिए पांच सदस्यीय टीम डीएम को ज्ञापन सौंपेगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में अरविंद कुमार तिवारी, सुंदर लाल, संजय कुमार, उमेश कुमार पांडेय, बासुकीनाथ पांडेय, ज्ञानेंद्र सोनी, पुष्पेंद्र कुमार पांडेय, मनीष मिश्रा, एस कुमार विमल, शंकर पांडेय, मोहम्मद मोइन, अमरेंद्र कुमार दूबे, आलोक कुमार, विंध्याचल सिंह, विशंभर मिश्रा, विमल कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, गुलशन सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, पंकज कमल, नीतीश सिंह, धीरज कुमार, राजकुमार ठाकुर, राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह, चंद्रकांत निराला, शशांक शेखर, मुरली मनोहर पांडेय, सत्य प्रकाश पांडेय और दिनेश राय उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments