बक्सर । जिला अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पटाखा विक्रेताओं के साथ ही आमलोगों को दीपावली और छह पर्व को लेकर आगजनी की संभावनाओं के प्रति सजग करते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मियों ने सभी को एक लिखित प्रपत्र दिया जिसमें बरती जाने वाली सावधानियों का उल्लेख किया गया है।
समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में दीपावली के समय आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए घटना पर रोक लगाने को लेकर दुकानदारों को निर्देश और विभाग के कर्मी चौक चौराहों गांव में जाकर लोगों आग से बचाव को लेकर शहर से गांव तक कर्मियों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
दीपावाली, छठ, शादी और अन्य शुभ अवसरों पर आतिशबाजी की परम्परा है। लेकिन कई बार सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरते बगैर अंधाधुंध पटाखे चलाने से खुशी का माहौल गमगीन में बदल जाता हैं।
जरूरी होने पर यहां दें सूचना आग लगने की स्थिति में तुरंत 101 पर डॉयल करें तथा जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर के मोबाइल नंबर 7485805930,31 पर सम्पर्क करें। जबकि, बक्सर अनुमंडल अग्निशामालय 7667810014 एवं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी डुमरोव 7488649924 7485805932,33 पर सूचना दें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments