Ad Code


नैनीनोर दियारा में हिंसक झड़प में गोलीबारी, चार घायल



बक्सर । नैनीजोर पश्चिमी दियारा में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुये हिंसक संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की भी सूचना है।


वही इस घटना में एक पक्ष के तीन हथियार छिने जाने की भी सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए उनके परिजन आरा व पटना लेकर चले गए हैं। लेकिन इस मामले में देर शाम तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस की आवेदन नहीं दिया गया था।




पुलिस घटना पर नजर रखने के साथ ही उसकी तहकीकात भी कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नैनीजोर पश्चिमी दीयर में एक खेत की जुताई को लेकर शिवसागर तिवारी उर्फ लुकड़ी तिवारी व धीरज तिवारी व रामचंद्र यादव के बीच पहले विवाद हुआ जो बाद में हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया। इसमें दोनों ही पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गए। 



इसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की भी सूचना है। वही एक पक्ष के तीन हथियार भी दूसरे पक्ष द्वारा छीन लिए जाने की बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद नैनीजोर दियारे में भगदड़ मच गई और अपने अपने खेतों में बुआई के लिए पहुंचे किसान भाग खड़े हुए। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन वहां कोई मिला नहीं। इस मामले के संबंध पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष द्वारा अभीतक आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे घटना पर पूरी नजर रखने के साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। दूसरी ओर इस घटना को लेकर गांव में जल्द बदले की भावना को लेकर बंदूके गरजने की चर्चाएं हैं। उधर, अचानक गोलीबारी की इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu