बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव में पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के हाथी के दांत के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.इस कार्रवाई में देवकुली निवासी अशोक कुमार ओझा के घर से हाथी के दोनों दांत बरामद किया गया. देवकुली गांव में तस्करी की इस बड़ी घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वहां कुछ लोग हाथी के दांतों की अवैध बिक्री करने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा और पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इन तस्करों की पहचान बेगूसराय निवासी गनपत साह (61 वर्ष),पिपरा जगदीशपुर निवासी मनोज कुमार पांडेय , काराकाट निवासी पारस नाथ राम ,रोहतास के तिरासी बिगहा निवासी धनंजय प्रसाद सिंह के रूप में की गई है.
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि देवकुली गांव में एक हाथी की मौत कोरोना काल के दौरान हुई थी, जिसके बाद उसके दोनों दांतों को अवैध रूप से बेचने की योजना बनाई गई थी. अशोक कुमार ओझा, जो देवकुली गांव का निवासी है.जिसके पास ये दांत थे. इन्हें बेचने की तैयारी में था. तस्करों का यह गिरोह इस खरीद-फरोख्त में शामिल था, जिन्हें पकड़ने में पुलिस सफल रही.
पुलिस ने बरामद किए हाथी के दोनों दांतों का वजन लगभग 23 किलो बताया है. यह दांत बाजार में लाखों रुपये की है.वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के दांत की तस्करी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments