Ad Code


हेरिटेज स्कूल के छात्र- छात्राओं को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग से बचाव की दी जानकारी- buxar-heritage-school



बक्सर । मंगलवार को जिले के अहिरौली-अर्जुनपुर बांध के समीप स्थित हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अग्निशमन विभाग के डीएसपी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुँचा. जहां विद्यालय परिसर में आग से बचाव के कई उपाय बताएं गए.

इस दौरान डीएसपी विनोद कुमार यादव ने कहा कि छोटी सी चूक से आग लगने की घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं। ऐसे में उससे बचाव की जानकारी रहने पर होने वाले भारी नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ अग्निशमन दस्ता जिले के तमाम स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहा है.


वही सदर अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को आग लगने पर कैसे काबू पाएं इसके लिए हेरिटेज स्कूल में माकड्रील करके दिखाया गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर आग लगने की घटनाएं बिजली की शार्ट सर्किट से या फिर गैस सिलेंडर की वजह से लगती है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ प्रदीप पाठक ने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए बच्चों एवं शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में बचाव के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान बताया गया कि आग लगने पर आग को किस तरह से बुझाई जाती है तथा उस दौरान किन बातों का ध्यान रखते हुए आग पर काबू प्राप्त किया जाता है.

आग के दौरान घायल बच्चों तथा बेहोशी  की हालत में गिरे हुए बच्चों को निकालने तथा बचाने का प्रयास दर्शाया गया. डॉ प्रदीप पाठक ने कहा कि इस मॉक ड्रिल में दो बच्चे तथा एक कर्मचारी के बेहोशी हालत में पाए जाने के उपरांत दोनो छात्र एवम कर्मचारी को सुरक्षित बचाव करते हुए बाहर करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन बच्चों एवम शिक्षको तथा विद्यालय प्रबधन के समक्ष दर्शाया गया. 


इस कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव तथा सहायक जिला अग्निशामन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह एवं बक्सर जिला तथा डुमराव अग्नि शमालय के कर्मचारी भी हिस्सा लिए . इस प्रकार सभी के द्वारा इस जन जागरूकता अभियान को सफल बनाया गया. इसमें सब इंस्पेक्टर बन्नी साह ,प्रधान अग्निक अनिल कुमार, अग्निक फंटूश कुमार ,अग्निक राजकुमार,अग्निक पिंटू कुमार, अग्निक तनु प्रकाश, अग्निक चांदनी कुमारी,  अग्निक चालक प्रवीण कुमार, अग्निक चालक शशि कुमार गुप्ता, अग्निक चालक चंदन कुमार, अग्निक संतोष पासवान ,प्रधान अग्निक चंदन कुमार ,अग्नि चालक किशोर कुमार रजक, अग्नि चालक संदीप कुमार शामिल रहे.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu