बक्सर । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई ने कोलकाता में हुए महिला डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा की गई। नाइट ड्यूटी में तैनात लेडी डाक्टर की लाश उनके अस्पताल में ही मिली थी। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डा. दिलशाद आलम ने इस घटना की कड़ी जुलूस में शामिल लोग निंदा करते हुए कहा कि बंगाल सरकार को चाहिए कि ऐसी हत्याओं के लिए जो भी अपराधी जिम्मेदार हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्हें मौत की भी सजा दी जाए, तो कम है। इस मार्च में आम लोगों ने भी शामिल होकर घटना के प्रति विरोध जताया। डॉ दिलशाद ने कहा कि सरकार और कोर्ट को चाहिए कि ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments