Ad Code


बीएमसी के मनमानी के खिलाफ समितियों ने अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन- bmc-dumraon-buxar



बक्सर । डुमरांव में संचालित सुधा दूध संग्रहण केंद्र पर शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादन समितियों की एक बैठक हुई। इस बीच जिले के विभिन्न गांवों के दर्जनों दुग्ध उत्पादन समितियों ने आवाडी बीएमसी के मनमानी के खिलाफ अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। 


इस दौरान समिति के लोगों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा और समस्याओं का जल्द निदान की गुहार लगाई। इटाढ़ी प्रखंड के महिला समिति के सचिव लक्ष्मीकांत यादव ने बताया कि बक्सर जिले के महदह,जलवांसी,बैरी,खनिता,बसुधर,हरपुर, जयपुर, कवेडेलर ,निहालपुर,पहाडपुर सहित कुल 20 ग्रामीण समितियों के द्वारा वर्ष 2020 से अभीतक रोहतास जिले में स्थित आवाडी बीएमसी में दूध दिया जाता रहा हैं लेकिन, आवाडी बीएमसी न केवल उनके गाँव से काफी दूर है,बल्कि वहाँ दूध देने पर सभी समितियों का शोषण किया जाता है। 


दूरी अधिक होने के वजह से समितियों का दूध रास्ते में ही फट जाता है जिससे समितियों को नुकसान उठाना पड़ता है इसके अलावा आवाडी बीएमसी संचालक उनके साथ मनमानी करते हुए फैट एवं वजन में भी कटौती करता है। ऐसे में वे लोग चाहते हैं कि उनका सारा दूध डुमराँव स्थित दूध संग्रहण केंद्र पर लिया जाए। जिसको लेकर शाहाबाद दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को कई बार ज्ञापन देकर अपनी मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है लेकिन, कभी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

क्या कहते है अध्यक्ष:

 वही दूसरी ओर इस मामले शाहाबाद दुग्ध उत्पादन संघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से उनके संज्ञान में यह मामला आया है इसमें समिति को कोई नुकसान न हो इसका सत्यापन करते हुए अगले बोर्ड में वे इस पर विचार जरूर करेंगे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu