बक्सर । जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले लगातार अभियान चला कर गाँव गाँव पौधरोपण कराया जा रहा है। ईद कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विंदेश्वरी दुबे के गांव महुआव में वरिष्ठ पत्रकार कौशल मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर आम, कटहल, महोगनी, कदंब आदि पौधों का रोपण किया गया। साथ ही भाजपा नेता राकेश तिवारी अटल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर प्रांगण चकवथ में आम और अमरुद का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरणविद् रमेश कुमार सुदामा ने कहा प्रकृति संरक्षण युगधर्म है और वृक्षारोपण सबसे बड़ी पूजा। प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। आज जो जलवायु अनियंत्रित हुआ है इसका कारण है जितना पेड़ हम लगाते नही उससे अधिक काट देते है।
इस अवसर पर पर्यावरण कार्यकर्ता शैलेश ओझा ने कहा बेहतर कल के लिए आज प्रकृति संरक्षण बेहद जरूरी है। प्रकृति संरक्षण के लिए पेड़ों को कटने से बचाने के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक है। साथ ही वायु, जल और वन्य जीवों का संरक्षण भी जरूरी है, तभी हमारी प्रकृति संरक्षित होगी और प्रकृति संतुलित। हमें किसी न किसी बहाने वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और उनकी देखभाल की आदत डालनी चाहिए। पेड़ पौधे हमारी जरूरत भी है और जिम्मेदारी भी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में दक्षिण बिहार पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पेड़ उपक्रम प्रमुख रमेश पांडेय सुदामा, सह संयोजक शैलेश ओझा, वरिष्ठ पत्रकार कौशल मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी अटल, विशाल सिंह, गोलू तिवारी, आनंद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments