बक्सर । बिना परमिट एवं दस्तावेजों के सवारी ढोने वाली खटारा बसों की परिचालन सड़क पर नही होगी. इसके रोकथाम के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को NH 922 समेत अन्य जगहों पर विशेष अभियान चला कर 23 बसों से कुल तीन लाख अड़तीस हजार जुर्माना वसूला गया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिछले दिनों हुए भीषण बस हादसे के बाद बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.
परिवहन विभाग ने राज्य में अवैध रूप से चलने वाली बसों के विरुद्ध कार्यवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बक्सर के डीटीओ संजय कुमार ने परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि की जांच की गई.
परिवहन विभाग ने राज्य में अवैध रूप से चलने वाली बसों के विरुद्ध कार्यवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बक्सर के डीटीओ संजय कुमार ने परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि की जांच की गई.
डीटीओ ने कहा कि फिटनेस फेल वाहनों को सड़क पर चलाया जाना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है और सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक है. उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा. इसके जद में स्कूलों में चलाई जाने वाली बसे भी आएंगी. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि प्राइवेट स्कूलों में कई खटारा वाहनें चलाई जा रही है जिसके खिलाफ कार्यवाई होगी.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments