रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जिले में एक बार फिर से थानाध्यक्षों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. एसपी ने तबादले की घँटी बजा कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार दो पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस सम्बंध में एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मुफस्सिल आउट पोस्ट पर तैनात सोनू कुमार पासवान को इटाढ़ी थाना का कमान सौंपा गया है. जबकि इटाढ़ी के निवर्तमान थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद को लाइन क्लोज किया गया है. इसके अलावा सिमरी के निवर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के स्थान पर सिकरौल थाना में तैनात प्रफुल कुमार को नया थानाप्रभारी नियुक्त किया गया है.
एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरत के अनुसार पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होती रहती है. उन्होंने बताया कि वही ट्रांसफर किये गए सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापन स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments