बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक युवक को देशी कट्टा और अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के सम्बंध मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के नीयत से अपराधी अशोक नगर स्थित एक मकान में जुटने वाले हैं। पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान एक युवक को पकड़ा व घर की तलाशी ली गई। जहा से एक देसी कट्टा व सात टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उसी दौरान युवक को गिरफ्तार कर बरामद सामानों के साथ थाने लाया गया।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मुफस्सिल थाना के इस्माइलपुर निवासी रामशंकर सिंह का पुत्र शिव मौर्या के रूप में हुई है जो सम्राट अशोक नगर इटाढ़ी रोड में भी रहता था। इस सम्बंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का कहना है कि अवैध हथियार के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ कर उसकी मंसा जानने की कोशिश की गई। अपराधियों से जुड़े कई सुराग के बारे में उसने पुलिस को जानकारी दी है जिसके आधार पर आगे कार्यवाई होती रहेगी। फिलहाल, गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments