बक्सर । शुक्रवार को डुमराँव नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सफाई कर्मियों ने स्वच्छता कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इस सम्बंध में मजदूर संगठन के नेता संजय शर्मा ने कहा कि डुमराँव नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर ईओ मनीष कुमार से मिलकर वार्ता करनी चाही. लेकिन, ईओ ने मजदूरों की बातें नही सुनी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इससे नाराज होकर मजदूरों ने सफाई कार्यो का बहिष्कार करने का फैसला लिया.
मज़दूर नेता संजय शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुशासन की सरकार में पदाधिकारी दिनों दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. आज जिस रूप में डुमरांव कार्यपालक पदाधिकारी का व्यवहार रहा वह काफ़ी निंदनीय है और एकदम से तानाशाही झलक रहा है. उनके इस रवैया को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा और इसका माकूल जवाब दिया जायगा. उन्हें हर हाल में सफ़ाई कर्मियों से माफ़ी मांगनी होगी. सभी सफ़ाई कर्मियों ने एक सुर में कल से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया. नगर परिषद डुमरांव के कार्यालय के गेट पर सभी सफ़ाई कर्मियों ने आक्रोषपूर्ण नारे बाजी की.
इस मौके पर संजय शर्मा, सर्वेश पांडे, रूपक बस्फोर , अजय पासवान, मुकेश राम, लक्छमन राम, दुदुल, सुदामा बसफोर, राजेश डोम, महेंद्र राम ,सरोज राम , जीतन राम रामफली डोम, हुई मनी डोम, पिंटू डोम, चैत डोम, धर्मेंद्र बसफोर, लक्ष्मण, मुना, राजन, छठु मुसहर, मनोज डोम, सनोज, उधारी डोम सहित कई सफ़ाई कर्मी मौजुद थे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments