- सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आज विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
- आशा कार्यकर्ताएं सहयोगी संस्थानों से समन्वय स्थापित कर देंगी अभियान को गति
बक्सर । बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज बक्सर समेत पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सिविल डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थानों पर परिवार नियोजन मेला लगाने का भी निर्देश दिया है। ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण व परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ. सिन्हा ने बताया कि इस बार विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस क्रम में सभी प्रखंडों के इच्छुक महिला व पुरुष लाभार्थियों को नियोजन के स्थायी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके अंतर्गत महिलाओं का बंध्याकरण के साथ पुरुषों की नसबंदी की जाएगी। साथ ही, उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं व प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए बीते 27 जुन से लेकर 10 जुलाई तक दंपति संपर्क सप्ताह का संचालन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दंपतियों को नियोजन के स्थायी साधनों के प्रति प्रेरित किया गया।
अन्य विभागों से भी किया जा रहा समन्वय स्थापित :
सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर इस अभियान में सहयोगी संस्थानों की भूमिका भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए सभी प्रखंडों में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित क्षेत्र के विकास मित्र, जीविका दीदियों, ग्रामीण चिकित्सक और अन्य संस्थाओं को अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। प्रखंडों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। ताकि, अभियान में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास मित्रों के साथ साथ जीविका दीदियां लोगों को नियोजन के स्थायी साधनों के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगी। जिससे इस अभियान को बल मिले।
परिवार नियोजन मेले में लोगों को किया जाएगा जागरूक :
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियों के साथ परिवार नियोजन मेले का भी संचालन किया जाएगा। इस क्रम में प्रखंड मुख्यालयों में शिविर लगाकर महिलाओं एवं पुरुषों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई तरीके से संबंधित सामग्री मसलन निरोध, माला एन, छाया, अंतरा, कॉपर-टी आदि का वितरण किया जाएगा। साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को पहले से ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। क्योंकि परिवार नियोजित नहीं होने से कई प्रकार की परेशानियां खड़ी होती हैं। ऐसे में लोगों को परेशानियों से निपटने के लिए जागरूक होना होगा और परिवार कल्याण के तौर-तरीकों को इस्तेमाल में लाना होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments