बक्सर । एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड (एसटीपीएल), चौसा में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम एसटीपीएल के मुख्य महाप्रबंधक पुलक कुमार मुखोपाध्याय एवं मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.) बलजीत सिंह के नेतृत्व में संयंत्र परिसर में मनाया गया तथा इस अवसर पर एसटीपीएल के अधिकारीयों एवं करमचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
योग के इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आये हुए बिरेन्द्र कुमार के तत्वाधान में सभी ने योग किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि योग पुराने तनाव पैटर्न से राहत देता है। मन को शांत करता है। ध्यान केंद्रित करता है। एकाग्रता को बढ़ाता है। योग का उद्देश्य मन और शरीर दोनों में शक्ति, जागरूकता और सामंजस्य का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि योग दिवस के अवसर पर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिदिन हम इस पद्धति को अपनाएं।
इस कार्यक्रम के द्वारा तनाव प्रबंधन, शारीरिक फिटनेस और मानसिक कल्याण में योग की भूमिका पर जोर देते हुए, कर्मचारियों को समग्र स्वास्थ्य और खुशी के लिए योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments