Ad Code


क्षेत्र के विकास में जिला परिषद सदस्यों के सहयोगी बनेंगे DDC, हड़ताल की चेतावनी के बाद हुई सकारात्मक बैठक- district-buxar-bihar



बक्सर । जिला परिषद डाकबंगला में सोमवार को बैठक हुई। इसमें जिला परिषद अध्यक्ष सरोज देवी व उप विकास आयुक्त डा. महेंद्र पाल व जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे। बैठक में पंचम व षष्टम वित्त में हुए कार्यों का भुगतान समय से करने व अन्य योजनाओं के लिए प्राक्कलन तैयार करने पर सहमति बनी। इसके बाद सदस्यों में 11 जून से होनी वाली हड़ताल को स्थगित किया। जिप अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में रखे गये सवालों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया। 



इस तरह परिषद की बैठक से पहले सदस्यों द्वारा रखे गये सारे मांगों पर उप विकास आयुक्त ने समय से निष्पादित करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि शनिवार को जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यों में डीडीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया था। इसमें योजनाओं के कार्यान्वयन में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए मंगलवार से हड़ताल करने की सूचना दी गई थी। बैठक में केदार यादव, राजीव कुमार व धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu