बक्सर । जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के संकल्प ज्ञापांक 370 दिनांक 15.03.2024 के आलोक में बक्सर जिला में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाना है। आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से जिलें के नवोदित एवं युवा कलाकारों को सुयोग्य शिक्षकों द्वारा शास्त्रीय नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र एवं अन्य से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बक्सर जिला में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु जिला मुख्यालय के प्रमुख क्षेत्र में 3000 (तीन हजार) वर्ग फीट का मकान होना चाहिए। मकान का प्रतिमाह 20.00 रूपये प्रति वर्ग फीट की दर से 60000.00 (साठ हजार) रूपये विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।
मकान हॉल युक्त मुख्य शहर तथा मुख्यालय क्षेत्र के आस पास स्थित होना चाहिए।
तीन कमरा के साथ-साथ दो या तीन हॉल तथा पार्किंग की सुविधा वाले मकान को वरीयता दी जाएगी।
मकान में मूलभूत सुविधा बाथरूम, शौचालय, पानी एवं बिजली आदि की सुविधा होनी चाहिए।
इच्छुक मकान मालिक हॉल युक्त मकान का स्थल का कम से कम 04 फोटो एवं अपना मोबाइल नंबर तथा मकान की विस्तृत विवरणी के साथ विज्ञप्ति प्रकाशित होने के एक सप्ताह के अंदर जिला सामान्य शाखा बक्सर में आवेदन दे सकते हैं।हॉल युक्त मकान उपयुक्त नहीं लगने पर विज्ञप्ति के द्वारा दी प्राप्त आवेदन को विचारोपरांत अस्वीकृत किया जा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments