बक्सर । शुक्रवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर द्वारा विश्वविद्यालय परिषर के ऑफिसर क्लब मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के माननीय कुलपति, डॉ॰ डी॰ आर॰ सिंह के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर माननीय कुलपति ने सभी शिक्षक, पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं को योग के बारे बताया कि यह एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।
उन्होने सभी पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं को योग का लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके। कार्यक्रम के संयोजक डॉ जे॰ एन॰ श्रीवास्तव, निदेशक छात्र कल्याण ने अपने सम्बोधन में बताया की इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में राष्ट्रीय सेवा योजना, नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में किया जा रहा है। उन्होने बताया की हमारे देश की पहल पर ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस आयोजित किए जाने की शुरुआत हुयी।
कार्यक्रम के आयोजक सचिव, डॉ रामानुज विश्वकर्मा, प्रभारी पदाधिकारी, योग कोषंग, बी॰ए॰यू॰, सबौर ने मंच का संचालन किया एवं बताया कि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष योग कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है। डॉ वाई॰के॰ सिंह, मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी, डॉ॰ राजेश कुमार, पी॰आर॰ओ॰, डॉ राकेश देव रंजन, प्रभारी पदाधिकारी, अतिथि निवास, श्री पवन कुमार, निजी सहायक, डी॰एस॰डब्लू॰, डॉ सौरभ कुमार चौधरी इत्यादि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments