Ad Code


NH-922 पर हर रोज दिख रहा रफ्तार का कहर,ट्रकों की भिडंत में एक घायल- buxar-bihar-krishnabrahm


बक्सर ।  कृष्णाब्रह्म के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर बुधवार की सुबह दो ट्रकों की हुई भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ट्रक के स्टेयरिंग में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी धनजी यादव (30 वर्ष) के रूप में की गई।




बताया जाता है कि दोनों ट्रकें आगे- पीछे एक ही लेन में आरा की तरफ जा रही थी। तभी आगे चल रहा ट्रक अचानक धीमा हो गया, तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जानकारी के अनुसार कुल तीन ट्रक नया भोजपुर ओपी के नावाडेरा स्थित लाइन होटल से सुबह में एक साथ आरा की तरफ जाने के लिए निकला था। तीनों एक ही लेन में कुछ दूरी के अंतराल पर जा रहे थे। जब वह कृष्णाब्रह्म के नजदीक अंडरपास पर पहुंचे, तभी बीच वाले गाड़ी का चालक मोबाइल पर किसी से बात करने लगा, जिससे उसकी गाड़ी धीमी हो गई। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे तीसरे ट्रक ने उसे जोर से टक्कर मार दिया। हालांकि, चालक दुर्घटना को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे में जहां चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं खलासी बाल-बाल बच गया। बाद में घटनास्थल के पास जुटे लोगों ने स्टेयरिंग में फंसे चालक को पुलिस के सहयोग से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया। 















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu