बक्सर । मातृ दिवस के अवसर पर मां के योगदान और समर्पण के लिए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने साबित खिदमत फाउंडेशन परिसर में 20 माताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं प्रखर वक्ता डा. दिलशाद ने कहा कि मां का प्रेम निः स्वार्थ होता है। दुनिया में अकेली एक मां ही है, जो अपने बच्चों को सच्ची दुआएं देती है। आज के बच्चे मां की अहमियत नहीं समझ रहे और इस रिश्ते को अपमानित कर रहे हैं। मौके पर सभी ने मानवाधिकार की टीम को धन्यवाद दिया। इस मौके पर साबरा वसीहन अख्तरी, नजमा, शहनाज, नूरी, नम्रता, रामकली, सरस्वती, आशा, जोहरा, नसरा, जूही, मनोज, केके पांडे, नसीर, हरेंद्र, मनीष, मनोज आदि मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments