Ad Code


विश्व मलेरिया दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन में हुआ संगोष्ठी का आयोजन- buxar-world-maleria-day


बक्सर । विश्व मलेरिया दिवस पर शहर के चीनीमिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत हॉस्पिटल में मरीजों व उनके परिजनों के बीच एक संगोष्ठी आयोजन करते हुए उन्हें बताया गया कि घर को साफ रखें क्योंकि लगभग 6 लाख लोग पूरे विश्व में मलेरिया से मरते हैं भारत का लक्ष्य की 2030 तक इसे खत्म किया जाए।



संगोष्ठी के पश्चात डॉ दिलशाद द्वारा आर्ट वैक्सीन के बारे में बताया गया जो मलेरिया के लिए लगाया जाता है। सर्वप्रथम मलेरिया दिवस या जो भी कहे मनाया जाता है वह अफ्रीका देश से शुरू हुआ था। उस वक्त मलारा के नाम से प्रचलित था उसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम विश्व मलेरिया दिवस रखा इसके उपलक्ष्य में 25 अप्रैल को पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। विदित हो कि लगभग 20 से 30 लाख लोग भारत में हर साल मलेरिया से पीड़ित रहते हैं जिसमें से 1000 लोग की मौत भी हो जाती है इसके बचाव एवं रोकथाम के लिए डॉक्टर दिलशाद ने लगभग सभी तथ्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर अंजना देवी, इम्तियाज अंसारी, शबनम, अनीशा, आसमान, संजय, दुर्गावती, कमला, सनी, अर्जुन, सलीमुन, शाहरुख, प्रवीण, नासिर हुसैन, साबित रोहतस्वी, मुर्शिद, मनोज सहित अनेको लोग मौजूद रहे।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu