Ad Code


खरहाटॉड गाँव में आज होगा होली मिलन का विशाल आयोजन,भरत शर्मा,विष्णु ओझा समेत भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकार बिखेरेंगे जलवा- buxar-color-kharhatad


रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । रंगों का त्योहार होली का धूम चारो तरफ देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में सिमरी प्रखंड के खरहाटॉड गाँव में आज होली मिलन का विशाल आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी आनन्द ओझा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से गाँव के स्कूल परिसर में दोपहर 2 बजे होली मिलन समारोह शुरू होगा. 




इस कार्यक्रम में भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास,सुप्रसिद्ध गायक विष्णु ओझा,गायक विनय मिश्रा,चन्दन यादव,गायिका खुशबू शर्मा,के.के पंडित,सन्नी पान्डेय,सोनू पान्डेय सहित भोजपुरी जगत के कई नामचीन कलाकार पारम्परिक फाग गायन की प्रस्तुति से जलवा बिखेरेंगे. 



आनन्द ओझा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे गाँव के युवा एवं बुजुर्गों योगदान सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है कि विलुप्त हो रही संस्कृति को पुनः जीवंत किया जाय. उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह एवं पारम्परिक फाग गायन से समाज में सौहार्द का वातावरण बनता है.







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu