बक्सर । चौसा स्टेशन पर शनिवार को हावड़ा तक चलने वाली विभूति एक्प्रेस का ठहराव हुआ. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सह उपचेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत, चौसा विकास राज बक्सर के नेतृत्व में अन्य स्थानीय लोगों के साथ ट्रेन ड्राइवर एवं गार्ड को माला फूल पहनाकर व मिठाई खिलाकर कराकर स्वागत किया गया.
विकास राज ने कहा कि सरकार की इस पहल से हमलोग बहुत खुश हैं कुछ दिन पहले माननीय प्रधानमंत्री व रेल मंत्री जी के पहल से भारत अमृत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास हुआ था उसके बाद ये दोबारा यह खुशी मिली. हालांकि उन्होंने कहा कि चौसा रेलवे स्टेशन पर काशी-पटना जनशताब्दी और श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी अभी पूरी नहीं हुई है.
विकास राज के साथ उपस्थित स्थानीय लोगों में राजू चौबे, कृष्णा गुप्ता, विनोद खरवार, अभिषेक कुमार,प्रदीप चौधरी, अजय चौहान, ज्युत चौधरी, राजू खरवार, दीपक यादव, सागर खरवार, कल्लू मालाकार, रंजन मालाकार, विक्की मालाकार, रमेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता राजू व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments