Ad Code


साबित खिदमत फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया बक्सर का 34वां स्थापना दिवस- foundation-day-buxar




बक्सर । बक्सर जिले का 34 वा स्थापना दिवस साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानव अधिकार सामाजिक न्याय बक्सर द्वारा शहर के चीनीमिल स्थित अस्पताल परिसर में साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम अध्यक्षता में मनाया गया।




स्थापना दिवस के मौके पर फाउंडेशन के सचिव एवं प्रसिद्ध शायर उद्घोषक साबित रोहतास्वी ने सबको वोट देने की गुजारिश की। वही डॉक्टर दिलशाद आलम  वोट के लिए जागरूकता फैलाने की बात कही और हर जगह जाकर लोगों में वोट देने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही। मौके पर जुनैद, जैनुल, इम्तियाज, मनीष,  सहदुल्लाह, आतिफ, मनोर आलम, सोबराती, मदन, बिहारी, मृत्युंजय, मुन्ना जी, हरेंद्र, इम्तियाज अंसारी, राजेश पांडेय सहित अनेको लोग मौजूद थे। वही मस्जिद में इफ्तार पार्टी भी की गई। अंत में डॉक्टर दिलशाद आलम ने अपने स्वास्थ्य पखवाड़े में मस्जिद के बच्चों को फ्री इलाज और चेक दिया। धन्यवाद ज्ञापन जैनुल ने किया।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu