Ad Code


गार्ड,सुपरवाइजर सहित ट्रेनी ऑफिसर के 50 पदों पर कल बक्सर में होगी बहाली,27 हजार तक मिलेगी सैलरी- buxar-guard-bihar-government


बक्सर ।  बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में कल यानी 12 मार्च को संयुक्त श्रम भवन सह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 




रोजगार शिविर में SIS INDIA LIMITED के द्वारा भाग लिया जाएगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 21-37 वर्ष किया गया है। नियोक्ता द्वारा 10th/12th एवं ग्रेजुएट योग्यताधारी युवक को सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर एवं ट्रेनी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 50 पदों की रिक्तियां दर्शायी गई हैं। नियोक्ता के द्वारा वेतन 15000-27000 एवं other benefits प्रति महीना दर्शाया गया है। वही कार्य स्थल Pan India है।



जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे कल मंगलवार को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक, इंटर, आईटीआई एवं ड्राइविंग लाइसेंस के प्रमाण पत्र के साथ पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। वही इस दौरान निबंधन की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होगी।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu