बक्सर । स्वामी सहजानंद सरस्वती की 135वीं जयंती के अवसर जिला कांग्रेस द्वारा हेमदापुर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन को लेकर बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मौजूदगी में पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मनोज कुमार पांडेय ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महान किसान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी सहजानंद सरस्वती की 135वीं जयंती के अवसर पर चक्की प्रखंड के ग्राम हेमदापुर में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम सहित प्रदेश के कई विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि गत 26 अक्तूबर 2023 को पटना के सदाकत आश्रम से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर निकाले गए राहुल अखिलेश संदेश न्याय रथ यात्रा राज्य के सभी जिलों का भ्रमण करते हुए बुधवार को बक्सर जिले में पहुंची है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments