Ad Code


बैंक के स्थान परिवर्तन पर भड़के ग्रामीण,एसडीएम व डीएसपी के आश्वासन पर शांत हुए लोग- sdm-dsp-dumraon-buxar



बक्सर । डुमराँव अनुमंडल के केसठ प्रखंड के नया बाजार में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के स्थान परिवर्तन को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हो हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व भूलन दुबे व संचालन गुड्डू सिंह ने किया।पुर्व से शनिवार को बैंक के स्थान परिवर्तन की सूचना पर  ग्रामीण व खाताधारी बैक पहुंचकर रोकने की मांग करने लगे। इस दौरान उपभोक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

विरोध प्रदर्शन करने वालों की बस एक ही मांग थी कि बैंक का स्थान परिवर्तन नहीं किया जाये।ग्रामीणों का कहना था कि बैंक  घनी आबादी के बीच में सुरक्षित है।जिसे आज तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।हमलोगों को काफी सुविधा भी होती है। वहीं इस बैंक के अंतर्गत आसपास दर्जनों गांवों के हजारों खाताधारी है। वहीं हंगामा कर रहे महिलाओं का कहना था कि हम महिला खाताधारियों को बैंक के स्थान परिवर्तन से काफी परेशानी होगी। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी एवं नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार,प्रभारी सीओ अजीत कुमार ने मौके पहुंचकर लोगों समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं अधिकारियों ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में बैंक का स्थान परिवर्तन करना है। वही उपभोक्ताओं की मांग पर विचार विमर्श के लिए दो दिन का समय दिया गया है। वही अधिकारियों  ने पुराना बाजार पहुंच कर बैंक के लिए नए स्थान का अवलोकन भी किया। 

वही भभुआ क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक रविशंकर कुमार, जिला समन्वयक पदाधिकारी हरेंद्र पांडेय,ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश प्रधान भी मौजूद थे।वही शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस बल भी तैनात थे।इस दौरान विरोध करने वाले में जाकिर हुसैन,हरेंद्र कुमार,कमलेश कुमार, उप प्रमुख अमेंद्र, हसीना बेगम, विजय शंकर, संतोष कुमार, बेबी कुमारी, लक्ष्मीना देवी समेत अन्य लोग शामील थे।इस दौरान पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव,राजद नेता सुनिल कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव और जिला परिषद बंटी शाही ने आधिकारियों से बीच का रास्ता निकालने को ले अपील किए।



















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu