बक्सर । रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति की बैठक में नई ट्रेनों के ठहराव सहित यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जोरदार ढंग से मांग उठाई गई। इसमें समिति की पिछली बैठक, मगध एक्सप्रेस का ठहराव और अन्य मांगों की समीक्षा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्ष जिन मांगो को लेकर समिति ने संघर्ष किया था। उनमें तीन मांगे ही पूरी हो सकी है।
जबकि, अनारक्षित बुकिंग काउंटर से आरक्षित काउंटर को अलग करने, 03649 अप 03650 डाउन बक्सर बनारस मेमू ट्रेन का परिचालन रघुनाथपुर तक कराने, बाबा विश्वनाथ से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ को जोड़ने के लिए 15125 डाउन 15126 अप जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव रघुनाथपुर में करने, सभी मेमू पैसेंजर ट्रेन का न्यूनतम किराया 10 रूपया करने, पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल फॉर्मूला हटाने, कोरोना सेपूर्व वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को मिलने वाली रियायत लागू करने, अमृत योजना के तहत रघुनाथपुर स्टेशन पर कार्य शुरू करने, कोटा-पटना, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल का ठहराव रघुनाथपुर में करने व आरा टाटा तथा आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार बक्सर तक करने के साथ उसका ठहराव रघुनाथपुर में सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर 10 फरवरी को रघुनाथपुर स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से पीएम, केंद्रीय रेल मंत्री व डीआरएम दानापुर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता तारकेश्वर पाठक ने की। इस दौरान संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह, अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर पाठक, जावेद अख्तर, संदीप कुमार राय, सीताराम ठाकुर, जलील मोहम्मद, नन्दगोपाल पांडेय, सुनील प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक कुमार, अजय सिंह, प्रभुनाथ पाल, परमहंस सिंह, मो. इमरान, सत्येंद्र आदि उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments