Ad Code


चर्चा में है मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कमिटी में मेंबर बनाने के लिए पैसों की वसूली का आरोप- muslim-vkaf-board

 

बक्सर । देश से गरीबी तथा भुखमरी मिटाने के लिए सरकारें चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, सफलता तबतक नही मिलेगी जबतक कि सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी बीमारी को खत्म न कर दिया जाय. इसी तरह से भ्रष्टाचार का एक मामला जिले में इनदिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, मुस्लिम वक्फ बोर्ड के पूर्व सचिव मोहम्मद सुहैल ने मीडिया में बयान देकर वक्फ बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष तौसीफ खान तथा सचिव हामिद खान पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगा कर राज्यस्तरीय पदाधिकारियों से उचित कार्यवाई की मांग की है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. मोहम्मद सुहैल ने आरोप लगाया है कि सचिव तथा अध्यक्ष मिलकर अल्पसंख्यक कल्याण के योजनाओं का लूट मचाए है एवं मनमाने ढंग से कमिटी में मेम्बर बनाने तथा जगह देने के नाम पर मोटी रकम की अवैध वसूली कर रहे. वही मोहम्मद सुहैल ने बताया कि वक्फ बोर्ड के वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा पैसों की मांग करने का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है. 


बहरहाल, वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप के बाद आमलोग भी इस मामले में रुचि रखने लगे है. कुछ लोगों का कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए खर्च होने वाले सरकारी पैसों की बंदरबांट ऊपर बैठे अधिकारियों तक होती होगी तभी मोहम्मद सुहैल के द्वारा किए गए शिकायत पर अभीतक कार्यवाई नही हो सकी. हालांकि, इस आरोप को लेकर जब मीडियाकर्मी ने वक्फ बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष तौसीफ खान तथा सचिव हामिद खान से सवाल की तो दोनों लोगों ने आरोप को बेबुनियाद बताया था.

















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu