Ad Code


गहने व मोटर चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन,आपराधिक इतिहास वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार- buxar-rajpur-police



बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तियरा के मुर्गी फार्म से दो इलेक्ट्रिक मोटर की चोरी हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था, तब तक 21 फरवरी की रात तियरा गांव में एक व्यक्ति के घर चोरी हुआ था। इसमें सोने एवं चांदी के जेवरात, एटीएम कार्ड, मोबाइल एवं कुछ नगदी की चोरी हुई थी। इस मामले में भी प्राथमिकी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान शुरू किया था। इसमें थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में राजपुर के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के साथ टीम बनाकर जांच शुरू की गई। 



इस मामले में तियरा गांव निवासी गोलू राय एवं कृष्णा राम को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के इलेक्ट्रिक पंप, सोने के गहने, चार हजार रुपये नगद, एक मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया है। इनमें गोलू राय का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है। वह रोहतास जिला के सासाराम के अलावा कई अन्य जगह पर आपराधिक घटनाओं में आरोपित रहा है। इन दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस टीम में एसआई रौशन अली, अतुल कुमार, उमाशंकर सिंह आदि शामिल थे।














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu