बक्सर । रेलवे स्टेशन पर नवजात शिशु के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. स्टेशन परिसर में गुरुवार सुबह एक आठ माह का बच्चा चोरी हो गया जब दम्पति सो रहे थे. घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. लोग बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की खबर से भयभीत है. वही पीड़ित परिजनाें ने बच्चे की काफी खाेजबीन की लेकिन जब बच्चा नहीं मिला ताे जीआरपी में सूचना दी गई. उधर, सूचना मिलते ही जीआरपी घटना की जांच में जुट गई है. जीआरपी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज काे खंगाल रही है. वहीं पीड़ित परिवार का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया.
मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिला के माेहनिया के रहने वाले विदेशी अपने परिवार के साथ स्टेशन पर रहता था. दिन में फेरी लगाता था. रात में स्टेशन परिसर में ही अपनी पत्नी और बच्चाें के साथ साे जाता था. बुधवार की रात विदेशी अपने परिवार के साथ स्टेशन पर साे रहा था. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे एक महिला उनके सात माह के बच्चे काे उठा ले गई. जब परिवार जगा ताे बच्चा माैके पर नहीं था. परिजनाें ने पहले आसपास खाेजा लेकिन बच्चा नहीं दिखा. परिजन जब अपने बच्चे काे नहीं देखा ताे परेशान पुरा स्टेशन परिसर के साथ आसपास भी खाक छानने लगे. काफी देर तक बच्चा के नहीं मिलने पर परिजनाें ने इसकी सूचना जीआरपी काे दी. सूचना मिलते ही जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि एक महिला काे बच्चा ले जाते हुए सीसीटीवी में देखा गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments