बक्सर । पुलिस ने हथियार व कारतूस तस्करी का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में डीआईयू टीम एवं सिमरी पुलिस के द्वारा कार्यवाई करते हुए सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी रोड से एक संदिग्ध यूवक को पकड़ा गया.
एसपी ने बताया कि युवक के पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन,7.65 mm का 25 जिंदा कारतूस,40 हजार नगद एवं ब्लैक कलर का हौंडा लिवो मोटरसाइकिल बरामद किया गया. युवक की पहचान डुमरी गाँव निवासी अश्विनी कुमार उर्फ भोलू कुमार,पिता- अरुण कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे है बहुत जल्द हथियार तस्करी के मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. इस मामले में गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments