बक्सर । शराब के खिलाफ ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस लगातार अभियान छेड़े हुई है इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की दबिश से शराब की खेप व कारोबारी पकड़े जा रहे हैं. वही गश्ती के दौरान गंगा के रास्ते बिहार में शराब आने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद बलुआ घाट पर पुलिस टीम ने पहुँच कर छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस को देख कर शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया और वे लोग पानी मे कूद कर भाग निकले. हालांकि, ब्रह्मपुर पुलिस को मौके से दो बाइक और आठ पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बाइक के कागजात एवं अन्य सूत्रों के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान न केवल उजागर किया जाएगा बल्कि, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments