बक्सर । डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र के नया भोजपुर में अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में वितरण किया गया. पूजित अक्षत को पाने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई. जय श्री राम के नारों से पूरा गांव गुंज उठा. वार्ड पार्षद सह भाजयुमो के युवा नेता ने बताया कि यह पूजित अक्षत अयोध्या से आया है, और इसे हर घर तक पहुंचना है. अक्षत देते समय लोगों को इसको रखने का तौर तरीका भी समझाया जा रहा था.
इस अक्षत को पूजा के घर में रखना है तथा 22 जनवरी के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक रामचरित मानस तथा हनुमान चालीसा का पाठ करना है, तो वहीं शाम के समय में जैसे दिवाली के दिन घर को , सजाया जाता हैं, उससे कहीं और बढ़ चढ़कर दिवाली से भी बेहतर करने का प्रयास करना है. हालांकि, धनंजय पान्डेय ने लोगों से अपील किया कि स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से इस्तेमाल किया जाय. साथ ही मंदिरों में रंगोली बनाई जाए, मंदिरों में भजन कीर्तन का अनुष्ठान हो, लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाएं, उस दिन आतिशबाजी हो. इस मौके पर नंदन ओझा, गौरव श्रीवास्तव, राजा चौबे तथा दर्जनों लोग मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments