बक्सर । शहर में इन दिनाें ब्लेडमैन खुलेआम घुम रहा है। ब्लेडमैन लाेगाें काे ब्लेड मार जख्मी कर उसके साथ लूटपाट की घटना काे भी अंजाम दे रहा है। बुधवार काे शहर के अम्बेडकर चाैक के समीप एक माेची काे ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी माेची काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ब्लेडमैन काे लाेगाें ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें ताे पकड़ा गया ब्लेडमैन विछिप्त लग रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरहंसी गांव के नंदकिशाेर राम स्टेशन राेड के समीप डीएवी स्कूल के समीप माेची का कार्य करते है। बुधवार की दाेपहर काे किसी से मिलने के लिए अम्बेडकर चाैक के समीप आए थे। अपने जानने वाले से बात कर रहे थे उसी दाैरान एक युवक ने उनका गला पकड़ ब्लेड से वार कर दिया। ब्लेड के वार से जख्मी माेची काे देख आसपास के लाेगाें ने आराेपित युवक काे पकड़ लिया। लाेगाें ने पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। माैके पर माैजूद लाेगाें ने जब पूछताछ किया ताे युवक ने अपने काे यूपी के वाराणसी का रहने वाला बता रहा था। वहीं जख्मी माेची काे स्थानीय लाेगाें ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद जख्मी माेची काे घर भेज दिया गया।
अम्बेडकर चाैक के समीप आराेपित युवक के द्वारा माेची पर ब्लेड मारते देख रास्ते से गुजर रहे राहुल माली तत्काल युवक काे पकड़ लिया। राहुल युवक से भींड़ गया। तबतक रास्ते से गुजर रहे अन्य लाेग भी राहुल के साथ मिलकर अाराेपित युवक काे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक पुराना भाेजपुर का रहने वाला शशिकांत बताया जा रहा है। पुलिस युवक के बारे में पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक युवक विछिप्त बताया जा रहा है। विछिप्त युवक शहर के स्टेशन राेड समेत अन्य मार्गाे पर घुमता हुआ देखा गया था। स्थानीय लाेगाें की मानें ताे युवक नशे में भी था। नशे की लत के कारण ब्लेड मारकर छिनतई करता था। अक्सर छाेटी-माेटी छिनतई हाेने के कारण लाेग इसकी सूचना पुलिस तक नहीं दे पाते थे। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक थाना मेें भी पुलिसकर्मियाें काे भी काफी देर तक हड़काता रहा।
लाेगाें के हत्थे चढ़ा ब्लेडमार युवक मंगलवार काे भी एक युवक काे ब्लेड मार उसके साथ छिनतई किया था। मिली जानकारी के मुताबिक नगर भवन के समीप रहने वाले चंदन कुमार काे ब्लेड मार जख्मी कर दिया था। स्थानीय लाेगाें की मानें ताे आराेपित युवक काफी मात्रा में अपने पास ब्लेड रखता है।
टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक विछिप्त युवक काे ब्लेड मारने के आरोप में पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद मामले में जांच कर आराेपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। जरुरत के मुताबिक युवक को मानसिक केंद्र भी भेजा जा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments