बक्सर । सदर प्रखंड के हितन पड़री स्थित बाल विकास केंद्र टेन प्लस टू में विश्व हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हिन्दी ओलंपियाड के दूसरे राउंड के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को निदेशक सतीश चंद्र त्रिपाठी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजीव मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भाषण एवं कविता पाठ कर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने हिन्दी भाषा के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में हिन्दी के साथ 22 भाषाओं को शामिल किया है। नई शिक्षा नीति में हिन्दी व संस्कृत भाषा को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी के साथ हिंदी का ज्ञान भी आवश्यक है।
इस दौरान विद्यालय में स्त्री शिक्षा, इंटरनेट, विद्यार्थी और अनुशासन, भ्रष्टाचार आदि महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों ने भाषण प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने भी हिंदी दिवस पर छात्रों को हिंदी भाषा बोलने के साथ सही लिखने और सीखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय निदेशक सतीशचंद्र त्रिपाठी के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिका और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments