बक्सर । इटाढ़ी प्रखंड के उनवास गाँव के खेल मैदान में शहीद विनय दुबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरा बिहार बनाम फैजाबाद यूपी के बीच खेला गया। जिसमें आरा की टीम ने 1 गोल से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
मैच का उद्घाटन बक्सर निर्माण मिशन के संयोजक जिले के प्रसिद्ध चिकत्सक डॉ राजेश मिश्रा, समाजसेवी मिथिलेश पांडेय व मुखिया अशोक साह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन किया।
मैच के पहले हाफ में ही आरा की टीम ने एक गोल दाग कर मैच पर दबदबा बना लिया। अंत तक फैजाबाद की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मैच में पप्पू सिंह रेफरी की भूमिका में रहे। आरा के 9 नंबर की जर्सी के आमिर खान ने गोल दागकर खेल मैदान में सनसनी पैदा कर दी। अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान किया। मैच के आयोजन में धनंजय दुबे, मुन्ना दुबे, राजीव दुबे, मुन्ना सिंह, बिट्टू सिंह, राजेश श्रीवास्तव व अनूप दुबे की सक्रिय भागीदारी रही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments