Ad Code


बदमाशों ने दिन के उजाले में पूर्व सैनिक से लुटे 50 हजार रुपये- police-dumraon-ps-one-person



बक्सर । डुमरांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी से 50 हजार रुपए लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव स्टेशन रोड के कड़वी निवासी स्वर्गीय कपिलमुनी सिंह के 63 वर्षीय पुत्र लखन सिंह मंगलवार को पैसे की निकासी करने राजगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे। बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर ऑटो से घर जा रहे थे। वह जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप पहुंचे, पहले से रेकी कर रहे दो बाइक सवार उचक्कों ने उनसे रुपयों का थैला छीन लिया। इस दौरान वृद्ध जमीन पर गिर पड़े और उन्हे चोटें भी आई। अपराधी रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा हल्ला पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने उनका प्राथमिक उपचार कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं। अपराधियों के पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu