Ad Code


जिले में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले 26 प्रधानाध्यापकों का एक दिन का कटा वेतन- district-education-officer-buxar


बक्सर । जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चाैसा प्रखंड के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश जारी किया है. जारी पत्र के के अनुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 1 सितंबर को चौसा प्रखंड अंतर्गत कुल 49 विद्यालयों की जांच जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से कराई गई थी. जांच के क्रम में कुल 26 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से कम बच्चे उपस्थित पाए गए थे. माह जुलाई 2023 से विद्यालयों का सतत अनुसरण हो रहा है. जिससे विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति की संख्या बढाने का निर्देश दिया गया है. प्रतिदिन विद्यालयों में बच्चों की 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किया जा रहा है. इसके बावजूद विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम पाई गई. विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक की जवाबदेही निर्धारित की गई है. बावजूद इसके 49 विद्यालयों में 26 विद्यालय ऐसे पाए गए जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई. जो विद्यालयों में संबंधित प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक की जवाबदेही होने के बावजूद लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है. इसको ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत से कम बच्चे की उपस्थिति वाले प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक दिन की वेतन कटौती का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu