Ad Code


अध्यापक नियुक्ति की लिखित परीक्षा कल से शुरू, जिले के निर्धारित 12 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित होगी कदाचार मुक्त परीक्षा, 200 मीटर की परिधि में अनाधिकृत प्रवेश वर्जित- teacher-selection-exam-in-buxar



बक्सर । बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-2.0) जिले के निर्धारित 12 केंद्रो पर 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एक पाली में आयोजित की जाएगी. एक पाली में परीक्षा मध्याह्न 12 बजे से अपराहन 02:30 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन से संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने एवं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर संयुक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू किया है. 

जिसके तहत परीक्षा के दौरान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू किया गया है. उक्त के अवसर पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा होने के कारण सामान्य विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताई गई है. इसको देखते हुए विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने निहित शक्तियों के अन्तर्गत निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की दूरी तक धारा-144 द०प्र०स० के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. जिसके तहत परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की दूरी तक एक साथ 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों (प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व संबंधित कर्मियों को छोड़कर) को एक जगह रहने पर प्रतिबंध लगाया गया है. परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार के घातक हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जो पुलिस कर्मियों में लागू नहीं होता है.

 प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के जूलूस या प्रर्दशन (धार्मिक, शवयात्रा एवं शादी को छोड़कर) पर प्रतिबंध रहेगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.जिले में बनाये गये है परीक्षा केंद्र
जिले में अध्यापक परीक्षा को लेकर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में कैंम्ब्रीज सिनियर सेकेण्डूरी स्कूल कतकोली बक्सर, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड लालगंज, फाउंडेशन स्कूल इटाढी रोड बक्सर, एम.वी. कॉलेज चरित्रवन बक्सर, एम.पी. उच्च विद्यालय, समरेखा घाट बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली बक्सर, बी. बी उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, इंदिरा उच्च विद्यालय जेल रोड बक्सर, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर एवं 12 सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाईल बड़ी बाजार बक्सर शामिल है.








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu