बक्सर । बिहार सरकार गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला में यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सुचारु रूप से चलाने के लिए बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बुधवार को महिला थाना परिसर में यातायात थाना का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात् एसपी मनीष कुमार ने बताया की जिले में जनसँख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ लगातार टू व्हीलर और फोर व्हीलर की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे सड़को पर पर वाहनों का लोड बढ़ रहा है और हमारे पुलिस के जवानो को यातायात को कंट्रोल करने में काफी समस्याओ को सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर गृह विभाग के आदेश के आलोक में यातायात थाना का शुभारम्भ किया गया। इस थाने को सुचारु रूप से चलाने के लिए विभाग द्वारा 01 डीएसपी, एक निरीक्षक, 8 अवर निरीक्षक, 30 हवलदार, 4 चालक सिपाही, 120 पुलिसकर्मी एवं एक आशु सहायक अवर निरीक्षक प्रतिनियुक्त किया जायेगा। उद्घाटन के मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अंगद सिंह, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, हामिद राजा, एजाज अहमद, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, डॉ आशुतोष सिंह, नप सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी समेत अनेको लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन के पश्चात् एसपी मनीष कुमार ने बताया की जिले में जनसँख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ लगातार टू व्हीलर और फोर व्हीलर की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे सड़को पर पर वाहनों का लोड बढ़ रहा है और हमारे पुलिस के जवानो को यातायात को कंट्रोल करने में काफी समस्याओ को सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर गृह विभाग के आदेश के आलोक में यातायात थाना का शुभारम्भ किया गया। इस थाने को सुचारु रूप से चलाने के लिए विभाग द्वारा 01 डीएसपी, एक निरीक्षक, 8 अवर निरीक्षक, 30 हवलदार, 4 चालक सिपाही, 120 पुलिसकर्मी एवं एक आशु सहायक अवर निरीक्षक प्रतिनियुक्त किया जायेगा। उद्घाटन के मौके पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अंगद सिंह, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, हामिद राजा, एजाज अहमद, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, डॉ आशुतोष सिंह, नप सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी समेत अनेको लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments