Ad Code


शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन- tuesday-simri-block-kajipur-village



बक्सर । मंगलवार को सिमरी प्रखंड के काजीपुर गाँव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सरकारी कर्मियों के लिए रिटायरमेंट का दिन बेहद खास होता है। विशेषकर, सेवा काल के दौरान अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करते हुए बेदाग रिटायर हो जाना किसी उपलब्धी से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला सिमरी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर से जुड़ा है। 34500 कोटि के वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर रहमान मंगलवार को नौकरी का यादगार लम्हा समेटे सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी गई।

समारोह में स्कूली शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं जुटे हुए थे। इससे काफी गहमा-गहमी का माहौल कायम था। सभी की उपस्थिति में भावुकता के बीच सेवानिवृत्त शिक्षक अतीकुर रहमान को अंग वस्त्र, छाता, झोला, लेखन सामग्री व फूल-माला के साथ धार्मिक पुस्तकें समर्पित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों की आंखे नम हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी एचएम मो. हमीद ने कहा कि सेवानिवृत्त अतीकुर रहमान आज की पीढ़ी के शिक्षकों के लिए एक सीख हैं। इनके नक्शे-कदम पर चलकर हम गुरू-शिष्य की परंपरा को सार्थक कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक इम्तेयाज अंसारी ने की। मौके पर मो. नसीर, सुशील कुमार यादव, नेसार अहमद, सहरूद्दीन खान, अफगान खान, फहमीदा खातुन, कुतबुद्दीन अली खान, राजेश कुमार प्रसाद, त्रिलोचना, एहसान आलम, आजरा तबस्सुम, सुल्ताना खातुन, शबाना खातुन आदि थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu