Ad Code


डुमराँव में पकड़ी गई अंतर्राज्यीय गिरोह की दो महिलाएं,रेकी के बाद क्राइम करना मुख्य पेशा- monday-police-team-take-action



बक्सर । सोमवार को डुमराँव पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो अंतर्राज्यीय गिरोह की सदस्य बताई जाती है. इस सम्बंध में डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि डुमरांव नगर के स्टेट बैंक परिसर से दो संदिग्ध महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में मालूम हुआ कि दोनों मध्य प्रदेश की रहने वाली है. हालांकि,पुलिस को इनलोगों ने पता बताने में भी काफी गुमराह किया जिसके चलते इनकी हर बातों पर सत्यापन हो रहा है. डीएसपी ने कहा कि उनकी पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला के नावड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाट खैरी गांव की सोनिका पति निरूतम सिसोदिया व इसी थाना क्षेत्र के करिया गांव की पूजा पति नौजाद सिसोदिया के रूप में हुई है. पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ये महिलाएं एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ी हुई है जो ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न शहरों में पहुँच कर सबसे पहले वारदात को अंजाम देने वाले स्थल का रेकी करती है फिर घटना करती है. उन्होंने बताया कि डुमराँव स्टेट बैंक में जब इन महिलाओं ने उपभोक्ता को शिकार बनाया तो बैंककर्मियों तथा लोगों ने मिलकर इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. अब उपभोक्ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोनों महिलाओं को जेल भेजने की तैयारी है. 








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu