बक्सर । जिले में शनिवार की सुबह हत्या की नीयत से एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. मामला डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के वासुदेवा ओपी के अतिमी बिंद टोली गाँव का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मुनेश्वर बिंद (65) सुबह में खाना खाकर अपने मवेशियों के पास आराम कर रहे थे. इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई जिसमें एक गोली मुनेश्वर बिंद के गले में जा लगी. वही इस घटना की सूचना पर आनन फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों ने घायल वृद्ध को सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक गोली वृद्ध की गले में जा अटकी है. उधर, इस मामले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments