रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । इस वक्त की बड़ी खबर ब्रह्मपुर थाना से आ रही है. जहाँ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष को विश्वसनीय सूत्रों से शराब की बड़ी खेप निकलने की सूचना मिली. जिसके बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने एक टीम का गठन कर आरा- बक्सर मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस बीच महाराष्ट्र नंम्बर की एक कंटेनर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक भगाने लगा. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से चालक सहित कंटेनर को पकड़ लिया गया. इस दौरान जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. इस सम्बंध में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 9 बजे शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई है जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि ट्रक के अंदर से 500 पेटी इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का विदेशी शराब जब्त किया गया है. जिसका अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख तक आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह सफलता थाना क्षेत्र के फोरलेन पर निमेज पुल के पास से मिली है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी पहचान पूरा राम,पिता- शमिला राम, निवासी बाड़मेर(राजस्थान) के तौर पर हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चल रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments