बक्सर । सोमवार को गांधी जयंती के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह कई जगहों पर मनाई गई. इस कड़ी में पुस्तकालय रोड स्थित युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के जिला कार्यालय पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118 वी जयंती के अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी के के अध्यक्षता में दोनों महान विभूतियों को याद किया गया. वही इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार और NSUI के जिला महासचिव विशाल खरवार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. जहाँ कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
वही अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले सत्य के पुजारी, शांति व भाईचारे के सबसे बड़े पैरोकार रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं पूज्य बापू के विचार हमारी धरोहर हैं, हमें हर परिस्थिति में उन विचारों पर क़ायम रहने की आवश्यकता है. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि भूमि सुधार से लेकर दुग्ध व हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपने गाँधीवादी विचारों से देश सेवा करने तक — हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं. उन्होंने कहा कि उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन, हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा.
वही इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में NSUI जिला सचिव दीपक राय, युवा कांग्रेस डुमरांव विधानसभा अध्यक्ष नेहाल मंसूरी, विक्की आर्या, सरोज अंसारी, दीपांशु ओझा, प्रिंस, जय प्रकाश,आईटी सेल जिलाध्यक्ष नागेश चौबे, रिंकू गिरी, रामप्रतिक चौबे,अमित,धीरज, अनीश,प्रियांशु,पलु, सुनील कुमार, अखिलेश राय, छोटू पाठक शराफत हुसैन , प्रेम राज, कारण रजक, प्रिंस, दीपक यादव ,आदित्या, टोनी,व ,एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments